एक अजीब सी ख़ामोशी है..
तेरे और मेरे दरम्यान..
कुछ तेरी और से है तो
कुछ मेरी और से...
एक अलग सी तन्हाई है
तेरे और मेरे दरम्यान
कुछ तेरी आँखों में है
कुछ मेरी आँखों में है..
कहते हैं प्यार में तन्हाईया भी नसीब होती है...
कुछ तुजे हुई कुछ मेरे नसीब में है...
कहतें हैं प्यार में संगीत भी होता है...
तेरा संगीत मैं और मेरी मौसिकी तुजमे है..
यु तो शबनम की बूंदों सा प्यार है तेरा मेरा...
तू समंदर है तो प्यार का सैलाब मुजमे है..