Saturday, February 24, 2018

ख़ुशी के आंसू

जब जब आप सफल होते हाँ तो न जाने कितने लोग आपकी सफलता की बातें करते हैं.. न जाने कितने लोग आपकी सफलता की मिसालें देते हैं.. पर ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जो आपकी सफलता से जलते हैं..

यदि हम इन लोगों को भूल जाये क्योंकि ये वे लोग हैं जिन्हे हम नहीं जानते, और ये सभी एक भीड़ का रूप होते हैं..

लेकिन कुछ ऐसे चुनिंदा लोग होते हैं जो हमारी सफलता पैर आंसू बहाते हैं..

जी हाँ हमारी कामयाबी पर रोतें हैं. या नाचते हैं या इतने खुश होते हैं की अपनी ख़ुशी बयां ही नहीं कर पाते।। ये वे लोग है जिनके कारन हम सफल हुए.. हमारी सफलता में इनका कोई न कोई योगं जरूर है..

मुझे आज भी वह क्षण याद है जान मेरे पास भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का ऑफर आया था.. तब मेरी माँ और पिताजी की आँखे बोल रही थी..

आज भी मेरी पत्नी कभी कभी कहती है तुम यह नौकरी नहीं छोड़ोगे और मैं मन ही मन कहता हूँ की शायद हाँ क्योंकि इस कंपनी के साथ मेरे काम की शुरुवात मेरे माँ और पिताजी की ख़ुशी से हुई थी...

आप यदि इस भावना को देखना चाहते हैं तो M.S धोनी पैर बानी फिल्म देखिये..

जब जब धोनी अच्छा खेला तो फिल्म कईो क आंसू और ख़ुशी को अच्छे  से दर्शाया गया है|

मैं तो  चाहता हूँ को इन लोगों को ज़्यादा से ज्यादा रुलाया जाय... क्योंकी जब कब ये लोग ख़ुशी से रोते हैं तब तब मैं सफल होता हूँ..

आज यही था आज का विचार...  

No comments:

સપનાંઓ